- 14 दिसंबर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा आंदोलन
- आंदोलन में शामिल होने इंदौर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जाएंगे दिल्ली
इंदौर. नई दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को होने वाले कांग्रेस के आंदोलन में शामिल होने इंदौर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जाएंगे। इस संबंध में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में बैठकों का दौर चल रहा है। बैठकों में यह तय किया गया कि कम से कम 40 से 50 बसों में कार्यकर्ता भेजे जाएंगे।
रविवार को विधानसभा क्षेत्र पांच की बैठक में शामिल नेताओं ने तय किया कि प्रदर्शन में सबसे ज्यादा कार्यकर्ता इंदौर के ही दिखाई दें। बैठक में संजीव कपूर, पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने कहा कि यही समय जब हम एकजुटता के साथ दिल्ली में पार्टी का हाथ मजबूत करें। युवक कांग्रेस अध्यक्ष अमन बजाज ने कहा कि केंद्र सरकार ने सबसे ज्यादा हताश युवाओं को किया है, इसलिए युवा ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचेंगे। बैठक में बड़ी संख्या में विधानसभा पांच के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए।